Virtual Reality क्या है | और य्ह कैसे काम करता है ? |

Virtual Reality  




  • आप सब ने virtual reality के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है, इसका उपयोग कैसे करते है और इस्तेमाल करते वक्त कैसा लगता है और यह बाकी सब से बहुत interesting device कयो कहा जाता है। हम आपको यह सब बताएंगे की virtual reality क्या है इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है और इसका experience कैसा होता है।
  • Virtual reality जिसका नाम से ही पता चल रहा है कि real दिखने वाला वातावरण virtual reality दो शब्द से बना है virtual और reality virtual का अर्थ है (पास) और reality का अर्थ है (सत्य जैसा) मगर सत्य नहीं 

virtual reality image


  • Virtual reality कय़ा है Virtual reality एक ऐसी दुनिया बनाता है, जो बिलकुल सत्य लगती है, लेकिन सत्य नहीं होती। virtual reality हमारे आप-पास Artificial Environment बनाता है जिस वजह से हम घर-पर बैठे-बैठे हर जगह का मजा ले सकते है और वो सब real लगेगी। virtual reality के gadgets को एक खास software और hardware की मदद से बनाया जाता है, जो हमें बिलकुल सत्य की तरह दिखता है। आप virtual reality के दारा घर-पर बैठे-बैठे समुद्र में तैर सकते है। dinosaur से मिल सकते है। और भी बहुत कुछ Experience कर सकते है। Virtual reality में high performance hd sensor, high performance computer का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Virtual reality का इस्तेमाल कहा कहा किया जाता है। Virtual reality अपने आप में ही एक दुनिया है। जो व्यक्ति Virtual reality में जाता है वह अपने दुनिया को तो भूल ही जाता है।

·                         Virtual reality का इस्तेमाल games में किया जाता है।

·                         Virtual reality का इस्तेमाल education में भी किया जाता है।

·                         Virtual reality का इस्तेमाल airplanes training, surgeon operation में भी किया जाता है।   यहाँ तक की scientist protein molecules के structure को समझने के लिए भी virtual reality का इस्तेमाल किया करते है।

  • Types of Virtual reality Virtual reality को एक 3d Computer created  world कहा जाता है जिसे की आप mentally और physically महसूस कर सकते है। Virtua reality के 3 types है

·             Non-immersive→

Non immersive virtual reality यह तकनीक एक कम्पयूटर environment बनाती है। लेकिन साथ ही व्यक्ति को अपने physically fitness और Environment के बारे में भी जागरूक कराती है।

·            Semi-immersive→

Virtual reality की यह श्रेणी अकसर Education और training के लिए उपयोग की   जाती है। साथ ही high definition display, powerful computer, projector या hard simulator पर निर्भर   करती  है जो कि virtual reality के working area और Design, graphic को बहुत immersive feelings  देती है।  यह एक Virtual reality create करती है यह अलग-अलग जगह पर होने का अनुभव कराती है।

·             Fully Immersive→

Fully immersive व्यक्ति को पुरी तरह से sound, hd quality full experience के साथvirtual  reality का अनुभव कराती है। इसमें users को बातचीत करने के लिए V/R गलास या headphones, Mount display की आवश्यकता होती है। इसमें users को high-definition gadgets दिये जाते है जिससे वह पुरी तरह से virtual reality (V/R) का मजा ले सकते है।

  • किस Equipment का इस्तेमाल virtual reality में कर सकते है। Virtual reality को पुरी तरह experience करने के लिए पूरे equipment’s का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने कभी किसी व्यक्ति को virtual reality का experience लेते देखा हो तो वह सारे Equipment’s का इस्तेमाल करते है। वह virtual reality में users के V/R का experience उसके nature के ऊपर होता है, V/R में input device के लिए V/R Sensor का इस्तेमाल करते है। यह graphic को detect करने के लिए body के ऊपर निर्भर होता है। जिस तरह body move करती है उसी तरह sensor काम करता है। V/R की screen किसी screen display पर show नहीं होती बल्कि users के V/R Screens हर एक आँखों के लिए होती है। Stereo और surround sound, speaker इसके साथ haptic(touch और body perception के लिए feedback का भी इस्तेमाल करता है।



  • Virtual reality को कैसे इस्तेमाल करें virtual reality एक 3d video create करती है। जो बिलकुल असली लगती है, Virtual reality को इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के Equipment आते है जिससे आप आसानी से घर बैठे-बैठे virtual reality का मजा ले सकते है। यह Equipment’s आपको आसानी से Amazon, Flipkart पर मिल जाएंगे, कुछ equipment’s के नाम है

https://www.youtube.com/watch?v=c2_y6KLII3c

·        Quest 2

·        Sony play station V/R

·        Value index pro-2

·        HTC Vive pro-2

·        HTC Vive cosmos

इन सभी products(equipment’s) को आसानी से amazon या Flipkart से खरीद कर virtual reality  का मजा ले सकते है। https://tinyurl.com/w9xxhz2h

Comments

xylabachmann said…
Best Casino Web site | ChoGocasino.com
Discover our casino web 바카라 사이트 site, which we highly recommend for you 전라북도 출장마사지 to sign up, 안양 출장샵 including hundreds 영천 출장마사지 of exciting and exciting 충주 출장샵 slots.