What is trading | How to start trading in Bitcoins?

Trading क्या है, यह कैसे की जाती है, और इसके क्या फायदे और नुकसान है, इन सब प्रश्नों से जुडी आपके दिमाग में trading के बारे में सवाल तो जरूर आते होगे, आप trading करना भी चाहते होगे, लेकिन आपको इसके नुकसान और लाभ के बारे में पता नहीं। इसलिए आप trading नहीं करते होगे, इसलिए आपको हम यह सारी जानकारी देंगे की trading क्या है कैसे करें, Trading करने से पहने आपकी किस-किस चीज की जानकारी होना जरूरी है। ताकि आपको trading में ज्यादा नुकसान न हो। Trading एक ऐसा platform है जिससे आप हजारों भी कमा सकते है, और लाखों भी। What Trading means → Trading का मतलब व्यापार होता है। किसी चीज को खरीदना और उसको बडे दाम पर बेचना। जैसे stock market में share को खरीदना और जैसे ही share की कीमत बढ जाए उसे बेच कर profit कमाना, stock market में इसे trading कहते है। Trading के भी चार प्रकार होते है। · ...