What is artificial intelligence | how does it work? |

Artificial intelligence ये शब्द आज लगभग हर जगह उपयोग किया जा रहा है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते होगे की artificial intelligence क्या है। और यह कैसे काम करती है। आजकल लगभग सारा काम artificial तरीके से ही किया जा रहा है, हमने अंग्रेजों के जमाने से लेकर अब तक बहुत तरक्की कर ली है। आज मानव वो हर काम चुटकियों में कर सकता है, जो पहले करना आसान नहीं होता था। आज ऐसी-ऐसी मशीनें तैयार कर दी गई है, जिसे वह खुद ही काम करने में सक्षम है। technology के क्षेत्र मानव ने बहुत प्रगति की है। और ऐसी-ऐसी मशीनें बनाई है, जिसका अपना ही दिमाग़ होता है, और यह अपने आप काम करती है इस तरह के मशीनों को ही artificial intelligence कहा जाता है। यह मशीनें बिलकुल इनसानों की ही तरह काम करने में सक्षम है ज्यादातर लोग artificial intelligence के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते इसलिए हम आपको Artificial intelligence और इसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण बात...