cyber attack कया है | types of cyber attack |

                                               


आजकल सभी internet का उपयोग कर रहे है। छोटे से छोटे office या बडे से बडे company में internet का उपयोग हो रहा है। आजकल सभी device internet से connect होकर रहते है, इसी के साथ users का internet में important data भी होता है। लगभग रह रोज लाखों करोडो data internet में डाला जाता है, और इस्तेमाल किया जाता है। इन data में किसी कंपनी या office का important data भी शामिल होता है। internet में इतना important data होने के कारण इसकी security भी बहुत जरूरी है। लगभग हर रोज hacking, fraud, virus attack की problem देखने को मिलती है। इसलिए users के data को security देना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए cyber security का निर्माण किया गया, जिससे users के data को security दी जाती है।

Cyber security क्या है। Cyber security एक तरह की users के data को सुरक्षित रखने के लिए एक security है। cyber security दो शब्द से बना है पहला cyber और दुसरा Security जो कुछ भी internet, technology, data, computer, information, application से संबंधित होता है उन्हें हम cyber कहते है। security सुरक्षा से संबंधित है जिसमें network, security, system security, application security, information security है।

Cyber security के दारा hardware और software के Data को बहुत मजबूत बनाया जाता है। जिससे data सुरक्षित रहता है। आजकल hackers किसी भी users के data को access करके जरूरी data को निकाल लेते है, और उस data को delete करने के लिए users से पैसे माँगते है। cyber security दारा इससे बचा जा सकता है। cyber security hardware  और software का एक मजबूत security प्रदान करता है important data को सुरक्षित रखने के लिए cyber security को बनाया गया है। यह सिर्फ data को ही सुरक्षित नहीं रखता बल्कि apps को भी सुरक्षित रखता है।

Types of Cyber Attack→

Virus Alert→ Virus एक तरह का malware program होता है। जिससे Computer में hanging की problem देखी जा सकती है। virus अपने आप को copy करके पूरे computer में फैल जाते है, और जरूरी data   भी चुरा लेते है।

Adware→ Adware की मदद से hacker’s pop-up ad दिखाता है। और एक software बनाता है। जब users दिए गए Ad को download कर लेते है। तब users का device hack हो जाता है। फिर hackers’ computer में जरूरी data को delete कर देता है या चुरा लेता है।

Trojan Horse→ Trojan horse भी एक तरह का malware software होता है जो users को एक उपयोगी software के रुप में दिखाता है। trojan horse हमारे system को hack कर देता है। यह virus दूसरे virus की तरह अपने आप को copy तो नहीं कर सकता, लेकिन किसी दूसरे virus को computer में install कर सकता है। यह trojan horse password को चुरा सकता है System को lock भी कर सकता है।

Fishing Email→ Fishing Email दारा fraud Email आपके Email पर भेजे जाते है जिससे users को लगे की यह important massage है और यह किसी संस्था या company से आया है। यह आपके जरूरी Data को चुरा सकता है। password और login details को भी चुरा सकता है।

Cyber Security के लाभ

  • Cyber Security बाहरी खतरों से बचाती है। और एक अच्छा performance भी प्रदान करता है।
  • Users को पुरी तरह से सुरक्षा प्रदान करती है। जिससे users भी data चोरी के खतरों से निश्चित रहते है।
  • Malware Software से होने वाले खतरों से यह पुरी तरह से सुरक्षा प्रदान करता है।

Comments

Unknown said…
badiya blog he
Vumetric said…
I was reading some of your content on this website and I conceive this internet site is really informative ! Keep on putting up. cyberattack testing