WHAT IS NETWORK MARKETING | HOW TO SAVE FRAUD NETWORK MARKETING |
आपने कई तरह online marketing के बारे में सुना होगा, जैसे के affiliate
marketing, digital marketing और भी कई तरह की marketing शामिल होती है। इसी में एक network marketing भी आती है। network
marketing को direct sailing marketing भी कहा जाता
है। network marketing यह एक online marketing है जिसमें कुछ लोग network के जरिए जुडते है। और किसी company के products
को बेचते है। इसमें हर एक member सवत्न्र marketing करता है। इस product में जुडने वाले member को products बेचने पर एक fix commission मिलता है। या उस व्यक्ति
दारा जोडे गये network में कोई member product sale करता है तो उस पहले व्यक्ति
को commission दिया जाता है। इन सभी member को IBO
(independent business owner) कहते है। network marketing को multi-level marketing भी कहा जाता है।
इसके अलावा इसके और भी कई
नाम है जैसे-
- Cellular marketing
- Affiliate marketing
- Direct marketing
- Referral marketing
- Home based business Frenching
कई तरह की कंपनियाँ network
marketing के दारा ही अपने products sales करवाती है। आपके network में जीतने भी
लोग है, वह अगर कोई products sale करते है तो
उसका कुछ % आपको भी मिलेगा इसी को network marketing कहते है। जिसे network के द्वारा बेचा जाता है। ऐसे ही जिस व्यक्ति को
यह product बेचा जाता है वह व्यक्ति
किसी और को वह product बेचेगा, बाकी
उस व्यक्ति को मिलेगा जिसने आपके द्वारा दूसरे व्यक्ति को product बेचा है।
Why network marketing bed in India→ India में network
marketing popular होने के बाद इसमें बहुत से problem भी आई। जैसे network marketing के नाम पर कई
लोग fraud करते है। और पैसा लुट कर
भाग जाते है। India में network marketing के नाम पर fraud करना तो अब आम बात हो गई है, और इसके चपेट से ज्यादातर
students ही आते है। इन सब fraud को control में करने के लिए network marketing में government ने 9, sept,2016 को guideline for direct selling नाम का एक कानून पास किया।
इसी के साथ कुछ company को suspend भी कर दिया गया। और बाकी company भारत सरकार की Guidelines के under काम करती है।
381 company है जो legal way में काम करती है।
क्या network
marketing join करनी चाहिए→ Network marketing business join के लिए best platform है। आप इसमें जा भी सकते
है। ज्यादातर jobs की timing सीमित होती है, लेकिन network marketing आप अपनी मरजी से कितनी भी time के लिए कर सकते हो। देखा जाए तो यह कंपनी आपके लिए सही है, भी और नहीं भी। यदि
आप company में
जुडना चाहते हो तो company में जुडने से
पहले आपको यह जाँच करनी होगी की यह company
fraud तो नहीं है। उसके लिए आपको
यह देखना होगा की यह legally और ethically रुप से सही है या नहीं government ने सभी network
marketing के लिए कुछ guidelines बनाई है। इस guidelines पर नजर रखने के लिए एक association बनाया है। direct sailing activities association (I.D.S.A). यह association देखती है कि क्या company इस guidelines
को follow कर रही है यह नहीं। अगर कोई
कंपनी guidelines को follow कर रही है। तो यह legal है, और अगर नहीं कर रही है तो यह illegal है।
कुछ guidelines इस तरह से है-
- कंपनी के पास खुद के बनाए हुए products होने चाहिए। और यह products useful होना चाहिए, मतलब इसमें किसी किस्म की मिलावट नहीं होनी चाहिए।
- कंपनी के products इस्तेमाल करने
वाले व्यक्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए।
- Joining के लिए किसी भी कंपनी में पैसे नहीं लिए जाएंगे।
Ethically views-
- अगर कोई company product या plan दिखाकर आपसे company joining करवा रही है। और आपकी नजरिए से आपको फायदा हो रहा है, और कोई नुकसान नहीं हो रहा तो यह Ethically सही है।
Comments
Post a Comment