What is trading | How to start trading in Bitcoins?
Trading क्या है, यह कैसे की जाती है, और इसके क्या फायदे और नुकसान है, इन सब प्रश्नों
से जुडी आपके दिमाग में trading के बारे में
सवाल तो जरूर आते होगे, आप trading करना भी चाहते
होगे, लेकिन आपको इसके नुकसान और लाभ के बारे में पता नहीं। इसलिए आप trading नहीं करते होगे, इसलिए आपको हम यह सारी जानकारी देंगे
की trading क्या है कैसे करें, Trading करने से पहने आपकी किस-किस चीज की जानकारी होना
जरूरी है। ताकि आपको trading में ज्यादा नुकसान
न हो। Trading
एक ऐसा platform है जिससे आप हजारों
भी कमा सकते है, और लाखों भी।
What Trading means→ Trading का मतलब व्यापार होता है। किसी चीज को खरीदना और
उसको बडे दाम पर बेचना। जैसे stock
market में share को खरीदना और जैसे ही share की कीमत बढ जाए उसे बेच कर profit कमाना, stock market में इसे trading
कहते है।
Trading के भी चार प्रकार होते है।
· Scaping→ इस trading में हम share को कुछ minutes के लिए खरीदते है। और जैसे ही price बढता है उसे हम बेच देते है।
· Intraday→ इस तरह की Trading में हम share को कुछ घटो के लिए रखते है। और price बढने के बाद इसे बेच देते है।
· Swing→ इस trading में हम shares को कुछ दिनों के लिए अपने पास रखते है और price बढने पर बेच देते है।
· Position→ इस तरह की Trading में हम shares को कुछ Weeks या months तक रखा जाता है और फिर इसे बेच कर profit कमाते है।
Trading कैसे कि जाती
है→ Trading करना बहुत ही आसान है। Trading के लिए google play store पर कोई भी trading
application download कर सकते है। Trading करने से पहले आपको Technical
analysis और stoploss के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। Technical analysis के जरिए ही हम price
के pattern को समझ पाएंगे, और सही time पर shares को खरीद और बेच
पाएंगे जिससे हमें Trading में जायेगा loss नहीं होगा।
Stoploss को समझना भी trading में बहुत जरूरी है जिससे हमारा loss कम हो। Technical
Analysis और stoploss को trading का base
कहा जाता है।
Technical Analysis क्या है।→ Trading में shares के price के Movement को समझने के लिए Technical analysis का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हमें कम से कम loss हो। Technical Analysis को 3 Bases Assumption पर Develop किया गया था।
· Market Discount Everything→ इस Assumption में माना जाता है। कि company से Related सारे fundamental factors जैसे business इसके Effect हमेशा share price पर शामिल रहते है। इसलिए इन Factors को अलग से देखने की जरूरत नहीं है। इसलिए हम इस Factors को छोडकर अपना पुरा ध्यान Share के price पर लगाना चाहिए।
- Stock price move in trends→ इसका मतलब है कि हर shares price trends में move करती है Shares के price एक pattern में घटती और बढती रहती है।
- History tends to repeat itself→ इस Assumption का मतलब है कि अगर किसी shares का price pattern past में जिस condition में change हुआ था, अगर वही condition कभी future में भी आ जाए तो वह वैसे ही दुबारा change होगा। इस Assumption में माना जाता है कि shares के price investments के behaviour पर change होते है।
Technical Analysis की शुरुआत Japan के rise businessman heomma munenisa ने सन 1755 में publish में उनकी book the fountain of the gold, The three-monkey
record of money से technical
analysis की शुरुआत हुई।
इन सब जानकारी के बाद आप Trading शुरु कर सकते
है। Trading शुरु करने के लिए बहुत सारे
application बने हुए है। लेकिन सबसे अच्छा
जो application मुझे लगता है, वह Expert option app है। आपको यह application आसानी से play store पर मिल जाएगी। आप इसे download करें download करने के बाद आप
शुरु में ही minimum 700 से 800 रु Deposit कर सकते है और पैसे कमाना start कर सकते हो। आप यह पैसे अपने Account से Deposit
कर सकते है।
Stoploss order→ Trading में Stoploss order का मतलब हमें वह वक्त जिस
समय हम Trading कर रहे होते है। और अगर हमें
loss हो रहा होता है तो उसी वक्त
हम Stoploss order लगा दे तो हम Trading से होने वाले नुकसान से बच सकते है।
- कुछ Traders ऐसा नहीं करते वह loss होने के वक्त सोचते है कि हमें जलद ही profit भी होने लगेगा। जिसके बाद में उन्हें बहुत बार बड़े loss के साथ अपना trading बन्द करना पडता है। एक अच्छा Traders यह सारी बातों का ध्यान में रखकर ही trading करता है।
- कई बार trading को investment का नाम दे दिया जाता है। क्योंकि trading की ही तरह investment में भी shares बेचे व खरीदे जाते है। लेकिन यह एक दुसरे से बिलकुल अलग है। जैसा की हमने आपको बताया की Trading का मतलब व्यापार होता है। और investment भी व्यापार में ही आता है इसलिए कुछ लोग confuse रहते है कि Trading और investment में क्या difference है।
(आप bitcoin के द्वारा भी Trading कर सकते है आपको wazirx नाम का एक application
download करनी होगी उसमे आप bitcoin से Trading कर सकते है।
difference between Trading and investment
Trading→
· Trading में shares को बहुत कम समय तक रखा जाता है जैसे 1 मिनट, 1 घंटा, या कुछ महीने।· Trading में हम बिना company के Details जाने price देखकर Shares खरीदते है।· Trading में पैसे जल्दी बन जाते है लेकिन यहाँ rick ज्यादा होता है।
· Trading में हम किसी company को नहीं बल्कि price के package को देख कर खरीदते है। ताकि जैसे price बडे हम उसे बेचकर profit कमा ले तो इसे Trading का नाम दिया जाता है।
Investment→
- Investment में हम shares को लम्बे समय तक रख सकते है जैसे 1 साल, 2 साल, या 5 साल।
- Investment में हम ध्यान से अच्छी कंपनी के shares को खरीदते है, क्योंकि हम investments में shares को लम्बे समय तक रखते है।
- Investment में पैसे लम्बे समय में बनते है लेकिन risk कम होता है क्योंकि हम अच्छी कंपनी के shares को खरीदते है।
- अगर हमने किसी कंपनी के shares को यह सोचकर खरीदा है कि यह कंपनी लम्बे समय तक grow करेगी। तो इसे investment कहेंगे।
Comments
Post a Comment