what is html |आइये html सिखे |
Html क्या है और इसे किस तरह इस्तेमाल किया जाता है यह किस चीज के लिए इस्तेमाल
किया जाता है। इन सब प्रश्नों के जवाब हम आपको देंगे। आखिर क्यों html हमारे internet के लिए जरूरी
है। और साथ ही html भी सिखाएंगे।
जैसी की आपको पता है, आजकल लगभग सभी काम online ही हो रहे है, online कामों में html बहुत महतवपुरण भूमिका निभा रहा है। आप google पर जो कुछ भी search करते है, search के दोरान जितनी
भी website आती है, वह website html और इनके जेैसी Coding language द्वारा ही बनाई जाती है।
Html क्या है→ html एक hyper text
markup language है, जिसका इस्तेमाल website या webpage बनाने के लिए किया जाता है।
आप website के अन्दर videos, design, images और
hyperlink देखते है यह सब html के द्वारा ही बनाये जाते है।
Html जो HT hyper text और ML
markup language से बनकर बना है। जिसका HT का मतलब है वह Hyper text जो 2 web pages को एक text के जरिये जोडे रखता है। जिसका मतलब अगर कोई व्यक्ति text पर click करता है तो वह
उस अगले website या web page पर पहुँच जाएगा।
Markup language का use किसी भी website
के design को बनाने में काम आती है। html के अलावा भी कई language है जैसे DHTML, XHTML, XML ये सब Markup language है लेकिन इन सब में से सबसे
ज्यादा html language का इस्तेमाल
किया जाता है।
Html एक basic coding language है। Html language की खोज Tim Berners lee ने 1980 में Geneva में की थी। website में design करने व link देने का काम तो html द्वारा किया जाता है। लेकिन इसमें colour देने का काम CSS द्वारा किया जाता है। CSS का इस्तेमाल website, webpage को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Websites पर आए।
यह language बाकी language जैसे java C++, phyton इनकी तरह मुश्किल नहीं है बल्कि यह बहुत सरल language है जिसे आसानी से समझा जा सकता है, इस्तेमाल
किया जा सकता है। और जरूरत पडने पर modify
भी किया जा सकता है। html एक independent
language है मतलब इसके text को हम small व capital word में भी लिख सकते है, यह दोनों
words पर काम करेगा। और इसका इस्तेमाल
किसी भी operating system पर किया जा
सकता है।
Html केवल web page या website
ही नहीं बनाती बल्कि इसका इस्तेमाल navigation, game development, graphics के लिए भी किया जाता है।
जिस तरह software का upgrade आता है, उसी तरह html का अब तक का सबसे अच्छा
upgrade version html 5 है। यह html का सबसे new
version है इसमें html से ज्यादा new features add किये गए है जिस कारण इसको
चलाना बहुत आसान हो गया है। इसमें पहले html में webpage पर audio, video, डालने में बहुत दिक्कत आती थी।
लेकिन html 5 में यह काम आसान हो गया है।
इसमें Webpage बनाने के लिए html से भी कम code में लिख जा सकता है।
Html एक Basic coding
है इसमें text के साथ-साथ कुछ symbol का प्रयोग भी
किया जाता है। और हर Symbols का अपना एक अलग उपयोग होता है। इसलिए html सीखने से पहले आपको यह symbol के बारे में
पता होना बहुत जरूरी है। यह Symbols
( ) brackets, , commas “- - -“ inverted commas इसके अलावा कुछ basic codes भी होते है। जैसे-
- <……> (Angle brackets)→ इस brackets का use किसी भी function को शुरु करने और उसी function को बन्द करने के लिए किया जाता है।
- / (dash)→ इस symbol का प्रयोग brackets के अन्दर किसी function को खतम करने कि लिए किया जाता है।
- “----” (inverted commas) → इस symbol का प्रयोग किसी one particular function को बन्द करने के लिए किया जाता है।
HYPER
TEXT MARKUP LANGUAGE
Basic codes
·
<h1>…….</h1 Heading
·
<b>………</b> Bold
·
<u>………</u> Underline
·
<i>……….</i> Italic
·
<p>……….</p> Paragraph
·
<mark>…….</mark> high ligher
·
<br> break
·
<hr> Full line
HYPER TEXT MARKEUP LANGUAGE
आइये HTML सिखे→
HTML शुरु करने के
लिए सबसे पहले आपको Notepad open करना होगा।
उसके बाद आपको उस notepad में text लिखने होगे→
<html>
<head>
<title>
vishal
</title>
</head>
<body
bgcolor="black" text="white">
<font face="lucida handwriting" size="6">
my name is vishal
- अगर आप अपने name को move करवाना चाहते है तो आप अपने नाम से पहले <marquee> और last में </marquee> बन्द कर सकते है
- <marquee> my name is vishal </marquee> इस तरह से।
इस तरह आपको notepad पर यह function लिखने है, फिर इसको save as पर जाकर file name डालकर .html के extension name से desktop पर save करना है।
फिर आप desktop पर जाकर देखेंगे chrome icon में आपका Browser create हो जाएगा।
- notepad पर लिखे हुए function को आपको save (Ctrl-s) करना होगा, उसके बाद create किए हुए browser पर जाना होगा।
- आप जो भी function notepad पर लिखेगे वह आपके create किये हुए browser मे show होगा, आपको browser मे जाकर F5(refresh) दबाना होगा।
चलो अब आपको table बनाना सीखते
है।
Rowspan का इस्तेमाल table की row
के लिए किया जाता है।
Colspan का इस्तेमाल table की column
के लिए किया जाता है।
image मे दिए हुए function को आप अपने notepad पर लिखे और save (Ctrl-S) करे।
इस function को लिखने के बाद आपकी table कुछ इस तरह दिेखेगी।
Comments
Post a Comment