What is artificial intelligence | how does it work? |
Artificial intelligence ये शब्द आज लगभग हर जगह उपयोग किया
जा रहा है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते होगे की artificial intelligence क्या है। और यह कैसे काम करती है। आजकल लगभग सारा काम artificial तरीके से ही किया जा रहा है, हमने अंग्रेजों के
जमाने से लेकर अब तक बहुत तरक्की कर ली है। आज मानव वो हर काम चुटकियों में कर
सकता है, जो पहले करना आसान नहीं होता था। आज ऐसी-ऐसी मशीनें तैयार कर दी गई है,
जिसे वह खुद ही काम करने में सक्षम है। technology के क्षेत्र मानव ने बहुत प्रगति की है। और ऐसी-ऐसी मशीनें
बनाई है, जिसका अपना ही दिमाग़ होता है, और यह अपने आप काम करती है इस तरह के मशीनों
को ही artificial intelligence कहा जाता है।
यह मशीनें बिलकुल इनसानों की ही तरह काम करने में सक्षम है ज्यादातर लोग artificial intelligence के बारे में ज्यादा कुछ
नहीं जानते इसलिए हम आपको Artificial
intelligence और इसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते बताएंगे।
What is Artificial intelligence→ Artificial intelligence जिसे हिन्दी में क्रत्रिम बुद्धिमत्ता कहते है। क्रत्रिम का
मतलब है। किसी व्यक्ति के दारा बनाया हुआ, और बुद्धिमत्ता का मतलब है intelligence मतलब सोचने की शक्ति। वह शक्ति
जो व्यक्ति के दिमाग की तरह ही काम करने में सक्षम हो, जैसे computer
जिस तरह व्यक्ति में दिमाग के दवारा सारा काम किया जाता है,
उसी तरह मशीनों में भी एक processor लगा हुआ होता
है, यह processer मशीन को दिमाग की तरह काम
करवाता है। आजकल हम google maps google
assistance के रुप में इसका इस्तेमाल भी कर रहे है। Artificial intelligence हमारे लिए बहुत उपयोगी भी है। ओर इसके नुकसान भी है आज के
युग में ऐसी मशीनें तैयार की जा रही है, जो खुद अपने दिमाग से सोच भी सके, और कार्य
भी कर सके, जिस तरह हम अपने दिमाग के दारा सोचते है, किसी चीज को महसूस करते है,
या किसी चीज को सीखते है।
History of Artificial intelligence→ जब computer की शुरुआत हो रही थी, तब अनेक वैज्ञानिकों के मन
में यह प्रश्न उठ रहा था, कि क्या machine
मानव की तरह सोच सकती है। इसी सोच के साथ वैज्ञानिकों ने artificial intelligence पर काम करना शुरु किया, और
ऐसी मशीन बनाई जो इनसानों की तरह ही सोच सके। यहाँ तक की आने वाले समय में रोबोट
भी बनाए जाएंगे। जिससे artificial
intelligence और ज्यादा विकसित होगी। 1955 में सबसे पहले Artificial intelligence शब्द का इस्तेमाल John Mc Carthy ने किया था। वह एक अमेरिकन Scientist थे। जिसने सबसे पहले
इस technology के बारे में एक conference में बताया था। इसलिए उन्हें artificial intelligence का पिता कहा जाता है। artificial intelligence आज बहुत उपयोग की जाती है।
यहाँ तक की इस पर कई फिल्मे भी बन चुकी है। Robot, Terminator जैसी फिल्मों ने बताया है, कि artificial intelligence हमारे लिए किस तरह से
उपयोगी है और किस तरह से यह हमारे लिए खतरा भी बन सकती है।
Artificial intelligenc का उपयोग कहा किया जाता है।→ Artificial intelligence का उपयोग आज हर जगह हो रहा
है। अगर हम ध्यान से देखे तो हमारे चारों तरफ artificial intelligence जैसी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज कल बहुत सारे students A.T जैसी Field में जाना पसंद
करते है। Artificial intelligence हमारे वर्तमान
के साथ-साथ भविष्य भी है।
- Google assistance, google maps, apple का hey Siri Assistance, windows में Cortana और Alexa ये सब Artificial intelligence का ही भाग है।
- Google maps के दारा हम कही पर भी जा सकते है, किसी भी जगह का पता लगा सकते है, और किसी भी जगह को देख सकते है।
- A.T का उपयोग केवल Mobiles में ही नहीं किया जाता बल्कि cars में भी किया जा रहा है। Texla नामक Car जिसमें Self-driving का features भी मोजुद है।
· इन सब के अलावा A.T का इस्तेमाल computer, robotix, speech generation, weather information, finance और health industries’ में भी किया जा रहा है।
साउदी अरब में Artificial Intelligence Robot
- साउदी अरब में सोफिया नामक एक रोबोट है जिसे David Hansen ने 2016 में बनाया था।
- यह रोबोट वह हर काम कर सकती है जो मानव कर सकता है, बल्कि यह उससे भी ज्यादा काम कर सकती है
- सोफिया रोबोट को 25 October को साउदी अरब ने इस पुरण नागरिकता दी इसी के साथ यह रोबोट सोफिया दुनिया की पहली ऐसी रोबोट बन गई, जिसे पुरी दुनिया की नागरिकता हासिल है।
- सोफिया को वह सारे अधिकार मिले है जो एक नागरिक के पास होने चाहिए।
- सोफिया दारा कुछ गलत होने पर उस पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है।
- यदि कोई व्यक्ति सोफिया के साथ कुछ गलत करता है तो उस व्यक्ति पर सोफिया मुकदमा भी चला सकती है
भारत आई सोफिया
- मुंबई में जब एशिया का सबसे बड़ा टेक फेसट 2017 में आयोजित किया गया था तब सोफिया भी वहाँ पर आई थी
- सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि सोफिया कैसी दिखती होगी और वह किस तरह सारे सवालों के जवाब देगी
- सोफिया ने बडी ही प्रभावी और सही तरीके से सारे जवाब दिये
- सोफिया के वहाँ के आने पर सोफिया ने नमस्ते इंडिया कहकर
सबका अभिवादन भी किया।
Artificial intelligence के फायदे→
- Artificial intelligence के दारा computer में आई ERROR को भी जल्दी Solve किया जा सकता है।
- जहाँ मानव काम में आलस दिखाता है और सही तरह से काम नहीं करता है। वही पर A.T मशीनें दारा काम perfect occurrence और जल्दी किया जा सकता है।
- A.T के मदद से प्रकृति आपदा जैसे बाढ, भूकंप जैसी जानकारियाँ हम वक्त से पहले ही मिल जाती है।
Harmful of Artificial intelligence→
·
A.T दारा बनाई गई मशीनों
के दारा काम किया जाता है जिससे बेरोजगारी भी बढ गई है।
·
अगर मशीनें अपने आप सोचने लगेगी तो मानव के लिए खतरा भी बन
सकती है जैसे आपने Robot और Terminator जैसी फिल्मों में देखा होगा।
Comments
Post a Comment