Software and hardware in hindi | Types |

                                                       


आप सब लोग computer software के बारे में तो जानते ही होगे, कि computer software क्या है computer में जो भी works हम करते है, और जिस पर work करते है वह software कहलाता है। software के आधार पर computer मे अलग अलग काम किये जा सकते है, जैसे Ms office में अगर हम कुछ work कर रहे है Ms office एक computer software है। Ms office मे जिस तरह के कामो को करने के लिए program किया गया है, हम उसी तरह के कामो को कर सकते है। हर software का अपना अपना काम होता है जेैसे coral draw का काम हम photoshop मे नही कर सकते, और इन सब software को programming language के द्वारा बनाया जाता है। लेकिन सिर्फ software यही नहीं होते, बल्कि इसके भी कई parts होते है जिनका अपना-अपना काम होता है। तो चलो जानते है software के बारे में।

Software तीन प्रकार के होते है।

  • System software
  • Application software
  • Utility software

System software System software को हम master of software भी कहते है। जिसके बिना कोई दुसरा software नहीं डाला जा सकता। software को operating system भी कहा जा सकता है, जिसके बिना कोई भी software नहीं चलाया जा सकता जैसे- windows, mac, Linux

Application software System software पर work करने के लिए हमें application software की जरूरत पडती है। हम computer के अंदर जो भी application इस्तेमाल करते है, वह सब application software कहलाते है। जैसे Ms office multimedia software, photo editing software, emails, internet browser, desktop पर जितनी भी application दिखती है वह सब application software है।

Utility software utility software बहुत important software होता है जैसा की आप देख रहे है Utility नाम से ही show हो रहा है utility मतलब तब इस software का इस्तेमाल किया जाता है, जब हमारा system hang होता है आपने कई बार देखा होगा जब computer में कोई file hang होने लगती है तब start काम कर रहा होता है। वहाँ पर जाकर हम इस file को बंद किया जाता है। start ये सब utility software होते है जिसका इस्तेमाल जरूरत पडने पर किया जाता है। अगर system slow work कर रहा हो या उसमें कोई problem आ जाए utility software को हम एक tool box की तरह इस्तेमाल भी कर सकते है। start button, all programs, accessories, system tool, disk clean-up, control panel, task manager, system में hanging problem आ जाए तो इन utility software द्वारा problems को solve किया जाता है।

इसके अलावा कुछ other software  भी होते है जैसे- Freeware, Shareware, Oss

hardware hardware computer के वो parts होते है, जिसे हम देख भी सकते है, और छु भी सकते है। और जरूरत पडने पर बदल भी सकते है, साथ ही new external components लगा भी सकते है। hardware के आधार पर software काम करते है hardware और software एक दुसरे के ही parts है hardware के बिना software काम नही कर सकता। hardware के components को मिलाकर ही computer का शरीर तेैयार होता है। इस components को physical components भी कहा जाता है। mouse keyboard, hard disk, motherboard इसके अलावा भी कुछ अलग components है जैसे-

Monitor Monitor को भी तीन भागो में बाँटा गया है।

  • CRT (Cathode Ray Tube)                             

  • LCD (Light Crystal display)
  • LED (Light Emitted Diode)
  • CPU (central processer unit)
  1. Printer
  2. Computer headphones
  3. Sound card
  4. Video card
  5. Hard disk
  6.  pen drive
  7. Ram (random access memory)

And other components…….

 

Comments