what is i-cloud storage | how does it work | tech blog |

iCloud→ iCloud क्या
है इसका क्या उपयोग है iCloud किस चीज के लिए
इस्तेमाल किया जाता है और यह कैसे काम करता है इन सब सवालों के जवाब हम आपको अब इस
blog में देंगे आजकल सब iCloud, iCloud storage की बात कर रहे है इसके बारे
में जानना चाहते है यह क्या है और कैसे काम करता है और iCloud से related प्रश्न का जवाब भी
चाहते है हम आपको iCloud की सारी
जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
iCloud apple का एक app program है जो apple के phone में app के रुप में आता है यह Basically एक storage
program भी है जिसमें Apple की चीजे Store की जाती है जैसे उसकी photos, file इत्यादि और इस app को चलाने के लिए apple id से login करना पडता है।
iCloud storage क्या है→ iCloud storage के बारे में बहुत प्रश्न
पुछे जा रहे है कि यह कैसे काम करता है और storage से related बहुत
problem भी
है।
iCloud एक storage app है इसमें आप अपनी files save कर सकते है लेकिन iCloud storage का अपना एक space storage होता
है iCloud storage में आपको 5GB storage मिलता है इसके अलावा iCloud का additional
storage भी होता है लेकिन वह सब pay होते है अगर
आपको additional storage use करना चाहते है
तो आपको iCloud के additional
storage को खरीदना होगा।
- · iCloud storage 5GB जो आपको apple की तरफ से free मिलता है जिसको आप इस्तेमाल कर रहे होते है।
- · 50GB Storage जो pay होता है अगर आपको यह storage purchase करना है तो आपको 75 रुपये pay करने पडते है।
- · उसके बाद 200GB Storage मिलता है। इसमें आपको इसको इस्तेमाल करने के लिए per month 219 रुपये देना पडता है।
- · इसके बाद iCloud का सबसे highest storage 2TB का होता है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको 749 रुपये Per month charge करना पडता है
- इसके अलावा अगर आपको online
Storage इस्तेमाल करना चाहते है तो आप iCloud
service का
इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको 50GB, 200GB और 2TB online storage मिलता है।
एक बात और की अगर आपका account 5 iPhone में भी login है तो भी आपको सिर्फ 5GB ही मिलेगा, हर
एक Device में 1GB ही Storage मिलेगा।
अगर आपने 50GB वाला Purchase किया है तो इस case में आपको 5 device में account login में 200GB Storage ही मिलेगा। लेकिन Free वाले में 5GB ही Storage मिलेगा।
How to cloud storage increase→ iCloud storage को upgrade करने के लिए कुछ steps इस तरह है
·
सबसे पहले आप अपने Setting में जाइये उसके बाद Account में जाइये।
·
फिर वहाँ पर manage
storage के options पर click करें फिर change storage plan पर click करें।
·
आपके सामने upgrade
iCloud storage के plans दिखाई देंगे। इसमें
आपको 5GB, 50GB, 200GB, 2TB के Storage के option होगे।
·
आप जो भी storage plan लेना चाहते है simply उस पर click करें।
·
उसके बाद आपके सामने Apple id का option
आएगा उसमें आप अपनी Apple id डालिए और आपका Apple iCloud storage purchase हो जाएगा।
·
अब आप iCloud pay
storage use कर सकते है।
आपको इस topic पर कोई question है तो आप comment मे लिख सकते है।
Comments
Post a Comment