WHAT IS BITCOIN | HOW IT WORKS | tech blog |
Bitcoin एक cryptocurrency है जिसका निर्माण
Santoshi Nakamoto ने 2009 में
किया था Santoshi Nakamoto कौन है क्या है
इसके बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है bit coin का निर्माण computer networking द्वारा payment भुगतान के लिए
किया गया है यह bitcoin यानी cryptocurrency एक प्रकार का digital currency होता है जो हमारे mobile या computer
में store रहता है वर्तमान में 1 bitcoin की कीमत करीब 26,52,669 रुपये है यह समय के
साथ-साथ घटते बढ़ते रहते है।
Cryptocurrency →
Cryptocurrency एक तरह का digital currency है इनका कोई physical
रुप यानी कोई सिक्का या नोट नहीं होता है। बल्कि यह computer, mobile, laptop में digital money की तरह store रहता है ये money ठीक ऐसे store रहता है जैसे हमारे पैसे phone pay,
google pay पर होते है Cryptocurrency को decentralised digital currency भी कहते है। क्योंकि
इन currencies
का कोई भी अपना bank नहीं होता है और न ही यह
किसी संस्था द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस currency का
इस्तेमाल दुनिया भर में चीजो को खरीदने या service सेवाएं प्राप्त
करने के लिए किया जाता है।
Cryptocurrency के प्रकार→ दुनिया भर में 1500 से भी ज्यादा कई प्रकार के Cryptocurrency का निर्माण हो चुका है, लेकिन इनमें से कुछ ही अच्छी प्रकार से काम करता है जैसे libra जो Facebook द्वारा बनाया गया लेकिन इस पर अभी भी काम चल रहा है।
What is dogcoin and how to buy a crypocurrency
नीचे कुछ प्रसिद्ध Cryptocurrency के नाम व उनके
Short form दिया गया है।
1. Bitcoin (BTC)→ यह सबसे पहला व सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency है जिसे Satoshi Nakamoto ने
2009 में बनाया था।
2. Ethereum (ETH)→ इसके संस्थापक Vitalik
Buterin है।
3. Litecoin (LTC)→ इसका निर्माण Charless
lee द्वारा 2011 में किया गया।
4. Dogecoin (Doge)→ इसका निर्माण Billy
Markus और Jackson palmer ने किया है।
5. Fair coin (FAIR)
6. Dash (DASH)
7. Ripple (XRP)
8. Peer coin (PPC)
9. Monero (XMR)
10. Cardano (ADA)
इन सब Cryptocurrency
के अलावा भारत का भी polygon नामक Cryptocurrency
है जो प्रसिद्ध Cryptocurrency में 20वे स्थान
पर आता है।
Bitcoin कैसे काम करता है→ Bitcoin peer to peer (P2P) के द्वारा काम
करता है। जिसका अर्थ है एक computer
system से दूसरे computer system में internet द्वारा पैसे का Transaction किया जाता है। Bitcoin
का लेन देन करने के लिए Bitcoin
address का इस्तेमाल किया जाता है।
·
Black
chain→ Bitcoin का सारा लेन-देन का हिसाब black chain में रखा जाता है। इस Black chain में अपना खाता (account) बना कर bitcoin का लेन देन
किया जाता है।
·
Bitcoin Mining→ Bitcoin
Mining भी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें computer power का
प्रयोग करके Transaction को सुरक्षित
बनाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में power
full computer का प्रयोग करके नया Bitcoin बनाया जाता है इन Bitcoin को बनाने वाली
और सुरक्षित Transaction पर नजर रखने
वालो को Minners कहते है।
·
Minner→ ये Minners कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि हजार लोग होते है जो
अपने super power full computers का इस्तेमाल
करके Bitcoin बनाते है व उनका
हिसाब-किताब रखते है। और जो Minner
Bitcoin Transaction को सुरक्षित या नया Bitcoin बना लेता है। उन हे इनाम के रुप में कुछ Bitcoin दिया जाता है। ये Minners किसी Bank के clerk के रुप में काम करते है।
Bitcoin की कीमत→ आरंभ Bitcoin की कीमत केवल 6 रुपये थी लेकिन समय के साथ इसका विकास होता गया 2015 में इसकी कीमत 14 हजार तक हो गयी।
YEAR BITCOIN PRICE
2015 14000
2016 30,000
2017 1,50,000
2018 9,02,0 2019
2019 3,00,000
2020 43,00,000
2021 26,52,69
Bitcoin एक Virtual currency है इसलिए इसका दुसरा निश्चित
मुलय का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि इसका मुलय प्रतिदिन ऊपर-नीचे होते
रहता है।
Comments
Post a Comment