What is uber | join a uber company | tech blog |
क्या आप जानते है आप घर बैठ-बैठे कितनी भी दूरी की trip plan करके कार बुक
कर सकते है, आपको कार बुक करने के कई तरीके पता होगे लेकिन में आपको सबसे आसान तरीका
बताने वाला हूँ वो है uber आप सब ने uber के बारे में
सुना तो होगा ही और कही न कही internet
में देखा भी होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि uber क्या है यह कैसे चलता है यह काम कैसे करता है हम आपको इसकी सारी जानकारी देने
की कोशिश करेंगे।
Uber एक global transportation company है, यह एक ऐसी platform है। जिस पर आप आसानी से कितनी भी लम्बी trips plan कर सकते हो और आपके घर इसकी कार आ जाएगी। जिसका
मतलब है कि, यह company travels करवाती है। ज्यादातर
लोग जो uber के बारे में जानते होगे, वह
सिर्फ यही सोचते होगे की यह company केवल car travels ही provide
करवाती है, लेकिन यह company कार के साथ-साथ helicopter की भी service देती है और food ordering का भी काम करती है। uber company 633 शहरों में अपनी service provide करवाती है।
How uber started→ Uber Company की शुरुआत Garrett Camp ने की थी इस कंपनी
को शुरु करने का idea Garrett camp को कैसे मिला
इसके बारे में कई कहानियाँ है लेकिन कौन सी कहानी सच्ची है इसके बारे में कहा नहीं
जा सकता।
इसमें से एक कहानी यह भी है कि जब Garrett camp अपने दोस्तों के साथ new year party में जाने के लिए एक taxi बुक की थी जब उन होने यह सोचा की अगर एक गाडी को कई लोगों के साथ share कर लिया जाए तो किराये का बोज कम हो सकता है। इस
सोच के साथ उन्होंने Uber company
start करने की सोची लेकिन कुछ लोग इस
कहानी को सच नहीं मानते।
Kalnik एक employees→उस वक्त Kalnik नाम के एक व्यक्ति
जिसने अपनी कंपनी Red Swoosh को 14-million-dollar में बेचा था। और दूसरे व्यक्ति
StumbleUpon थे इन दोनो ने इस कंपनी को join किया आगे चलकर इस कंपनी के co-founder बन गए। Kalnik ने अपनी कडी
मेहनत लगाकर और अपनी योजना के अनुसार उन्होंने may 2010 में uber का beta version launch कर दिया।
Ryan Graves→और इससे पहले एक employees जिनका नाम Ryan graves था। वह इस कंपनी
में general manager के रुप में आए,
और जलद ही वह कंपनी के CEO बन गए। 2011 Uber ने एक app
launch किया जिसका नाम uber रखा गया।
Garrett camp ने अपने दोस्तों
की सलाह लेकर यह कंपनी की शुरुआत की। लेकिन उस वक्त यह कंपनी इतनी नहीं चली क्योंकि
इसकी service 1.5 गुना ज्यादा महँगी
थी। जिससे यह बहुत महँगी service हो गई। बाद में
इन्होंने अपने Service में कई बदलाव
किये। July 2012 में uber के नाम का नई service
बनाई, जिससे कोई भी व्यक्ति uber के नाम से अपनी
कार चला सकता है। लेकिन उससे पहले Uber
उससे पहले कार की सारी details Uber
को देनी पडती थी। इस service की वजह से की वजह से यह business बहुत अच्छा
चलने लगा, और देखते ही देखते यह business
35 शहरों तक फैल गया।
July 2014 में इस कंपनी
ने helicopter की सेवा भी शुरु कर दी,
जिसका नाम Uber chopper रखा गया। August 2014 में Uber pool नाम की एक और service
शुरु की गई, जो एक सवारी को दूसरी सवारी के साथ जोडती है अगर दो व्यक्ति एक ही
दिशा में जा रहे हो तो वह एक taxi में बैठ जाते
थे। साथ में किराया भी यात्रियों के बीच में बट जाता है।
Online food ordering
service start की जिसका नाम Uber
EAIS रखा गया जिसमें सिर्फ 30 मिनट food
delivery का concept रख गया।
March 2015 में Uber ने America में भी यह service start की जिसका नाम luxury car service रखा गया, जिसमें lambrigini जैसी luxury कारों को भी बुक किया जा सकता था। इसी के साथ ही Uber ने Self-driving
car service भी launch करने की सोची, जिसके लिए may 2015 में research के लिए robotics department बनाया। उसके बाद 14 September 2016 को uber ने अपना पहला Self-driving
car service launch की। इसी ही तरह यह कंपनी देखते ही देखते 83 countries और 633 शहरों में छा गया।
Uber की कारो को कैसे बुक करे→ Uber की कारो को बुक करने के लिए
- आपको सबसे पहले Uber App को Download करना होगा। यह आसानी से play store पर मिल जाएगा।
- उसके बाद आपको App में जाकर अपना number add करना होगा। फिर आपका email डालकर sign in करना होगा।
- फिर आपके सामने एक map का interface आएगा, फिर search में आपको जहाँ जाना है वो स्थान डालकर search करना होगा
- उसके बाद आपके सामने उसका location और payment का option भी दिख जाएगा।
- इसे के साथ दो option भी दिखाई देंगे 1st pool option 2nd Go option पहले option में आप अकेले जाना चाहते है। और 2nd option 2 लोगों से ज्यादा के लिए है।
·
किसी भी option को conform
करने के बाद आपके सामने taxi की location आ जाएगी। साथ ही आप उस taxi से contact भी कर सकते है।
Uber join कैसे करें→ यह कंपनी आपको 24*7
hour काम देगी लेकिन आप अपने हिसाब से भी time को customized कर सकते है। uber join करने के लिए आप इसके app द्वारा कर सकते है बस आपको uber app download करना होगा और इसमें register करके कुछ requirements पुरी करनी होगी।
1.
आपके पास आपकी खुद की कार होनी चाहिए।
2.
आपकी कार 5 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
3.
आपकी कार में A.C होना चाहिए।
4.
आपके पास Commercial
driving license होना चाहिए।
5.
इसके साथ national
या international permit भी होना चाहिए।
फिर number plate yellow colour की हो जाएगी।
6.
Insurance, RC
Book, tax receipt होना चाहिए।
7.
बैंक deposit के लिए cancel cheque की जरूरत होगी और साथ में Address proof की जरूरत पडेगी।
8.
और अपना address
भी देना चाहिए।
अगर आप यह सारे requirements follow कर लेते है तो आप 1 week में uber join कर सकते है।
Uber earning→
uber में join होने के बाद आपकी payment कितनी होगी यह बहुत important है। uber की payment उसके काम पर आधारित
होती है।
How uber drives get paid
·
5 Trips पर आपको 2000रु
मिलेंगे।
·
7 Trips पर आपको 27000रु मिलेंगे।
·
10 Trips पर आपको 4000रु
मिलेंगे।
·
14 Trips पर आपको 6000रु
मिलेंगे।
आपकी कार की maintains, petrol, diesel का खर्च आपकी salary
में से निकाल कर आपको Salary दी जाती है।
Comments
Post a Comment