What is affiliate marketing | how does it work? |
आज इस बढती हुई दुनिया में बेरोजगारी एक बहुत बडी समस्या
है और करोना काल में तो इसकी समस्या बढती ही जा रही है लेकिन INTERNET की दुनिया ने कई नौकरी के रास्ते खोल दिये है अब लाखों लोग INTERNET
के द्वारा पैसे कमा रहे है INTERNET
द्वारा पैसे कमाने के कई रास्ते है इसमें से एक AFFILIATE MARKETING भी है। AFFILIATE MARKETING एक ऐसा रास्ता है जिससे आप
घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है Affiliate
marketing internet द्वारा चलाई जाने वाली एक online marketing है जिससे online
product
बेचे जाते है।
AFFILIAT MARKETING क्या है→ Affiliate marketing internet द्वारा चलाई जाने वाली online marketing है जैसा की आप जानते है आज
सब कुछ online हो गया है अब हमें कोई भी
चीज मंगानी हो तो हम online ही खरीददारी
करते है। अब तो online खरीददारी करना
आम बात हो गई है। इसी तरह affiliate
marketing भी है, Affiliate marketing भी online marketing होती है। Affiliate marketing कमाई का एक ऐसा
रास्ता है, जिससे कोई एक व्यक्ति अपने
किसी एक source की मदद से product sale करता है जैसे blog, website या
social media platform द्वारा किसी
अनय company के product की marketing करता है, या promote करता है।
और उसके बदले वह company उस व्यक्ति को हर एक product sale करने
के बदले उस व्यक्ति को commission मिलता है और जो
भी commission मिलता है वह उस product पर निर्भर होता है ज्यादा महँगा product पर ज्यादा commission. कम पैसे वाले product पर कम commission मिलता है ऐसी कई company है जो Affiliate marketing चलाती है ताकि वह अपने product को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा सके और कोई भी व्यक्ति उनके products को अपने blog या website के जरिये sale करता है फिर company
उसे commission देती है इससे company का बहुत फायदा
होता है और वह व्यक्ति जो product sale
करता है उसे भी बहुत फायदा होता है। Affiliate marketing के जरिये वो सभी लोग जो online business करते है पैसे कमा सकते है।
Why affiliate marketing
works (What affiliate marketing do)→ जब से Online marketing शुरु हुई है तब
से लोगों का दुकानों पर जाना कम हो गया है, जिससे marketing में आए नए product के बारे में
जान नहीं पाते। इसलिए Affiliate
marketing को शुरु किया गया है। Affiliate marketing से जुडने के लिए एक व्यक्ति को Company के Affiliate programs को जानना होता है, कई Companies internet के जरिए Affiliate marketing चलाती है जैसे: flip kart, HostGator,
amazon आदि ये companies
अपने product को किसी अनय व्यक्ति
दारा जो blog, या website चलाता हो अपना product promote करवाती है, और बदले में उन्हें
अच्छा commission दिया जाता है
जो Affiliate programs join करते है, और
अपने blog या website के जरिये product promote करते है उसे अपने website, blog पर product की link show हो जाती है जिसे उसे उस product को design
करके अपने Website पर लगाना होता
है।
When to use affiliate
marketing→ Affiliate marketing करने के लिए आप online काम करते हो आप Website या blog बनाते हो अगर ऐसा नहीं है
तो भी आप Facebook, twitter जैसे social media पर products के link
डालकर Affiliate marketing कर सकते है
लेकिन इसकी शर्त यह है कि आपके अच्छे followers
होने चाहिए और blog या website पर भी अच्छा traffic आना चाहिए। तभी आपको Affiliate programs वाली company से product sale का Approval मिल पाएगा और product sale हो पाएंगे।
Affiliate marketing के साथ कैसे
जुडे→ Affiliate marketing के लिए सबसे पहले आपको किसी
company के Affiliate program के साथ जुडना होगा। सबसे
पहले आपको किसी product बेचने वाली Company के sites
पर जाकर account बनाना होता
है। आप google पर Affiliate company के बारे में search कर सकते है। google list में आपके सामने वो सारे नाम आ जाएंगे जो companies Affiliate program चलाती है फिर उस company में अपना account बनाना होता है उस account
में आपको अपनी सारी details डालनी होती है।
फिर company आपके website या blog
के URL को चैक करती है। उसके बाद Company एक conformation
mail भेजती है। जिससे आप company के Affiliate program में account बना कर login कर सकते है और जिस product को sale करना चाहते है sale
कर सकते है बस आपको उस product के link को copy करके अपने website पर डालना है।
जिससे product के हर खरीददारी पर आपको commission मिलेगा।
Comments
Post a Comment