what is internet in hindi | how its works | tech blog |

 

                         What is Internet? और यह कैसे चलता है

आप सब लोग जानते ही होगे internet क्या है और इसका क्या उपयोग है लेकिन आप इसके बारे में सब कुछ नहीं जानते होगे internet में  निजी, सार्वजनिक, शैक्षिक, व्यवसाय network शामिल है internet Inter- or net से बना है inter का मतलब एक दूसरे से जुडा हुआ और net का मतलब जाल जिसका मतलब हुआ internet का एक ऐसा जाल जिसमें कई लोग फंसे हुए है जिस प्रकार एक तालाब में बिछाया गए जाल में मछली internet electronic, wireless, optical and networking  की व्यापक श्रेणी से जुडा हुआ है 1960 में internet network computer network के माध्यम को मजबूत बनाने के लिए और संचार के निमार्ण के लिए शुरु की गई थी  internet में world web, you tube, twitter Facebook  E-mail, G-mail जैसी कई networks शामिल है internet के कारण ही व्यापार तेजी से बढ रहा है

 वस्तुओं को खरीदने व बेचने की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है internet ने व्यक्तिगत कामों को बहुत आसान कर दिया है internet    के माध्यम से कोई भी काम आसानी से एक ही click पर हो जाता है internet के उपयोग से दूर से दूर की खबरें आसानी से मिल जाती है  यही नहीं बल्कि internet खाद फसलें की उचित जानकारी किसानों को मिलती है यह किसानों के लिए भी बहुत लाभदायक है  internet दुश्मनों सैनिकों की जानकारी उपलब्ध करवाने में भी मदद करती है Internet एक ऐसा network  है जिसमें अलग-अलग network एक दूसरे से connect होते है Data exchange करते है download करते है upload करते है और receive करते है internet का full form inter connected network होता है यह एक तरह का ऐसा network होता है जो करोडो computers को एक दूसरे से जोडता है

Internet कैसे चलता है अगर ज्यादातर लोगों से पुछे तो लोगों का कहना होगा satellite दारा चलाया जाता है लेकिन यह पुरा सच नहीं है satellite से internet का सिर्फ 10ही चलता है बाकी का 90समुद्र में बिछी optical fibre cable दारा चलाया जाता है




 और यह TR-one company दारा बिछायी जाती है जिससे आप तक internet पहुँचता है यह एक तरह की fiber  की cable होती है जिसके अन्दर बहुत छोटी कई wire होती है। optic fibre cable पूरे देश में फैली हुई है यह America तक भी फैली हुई है।

 

             Optic Fibre Cable Map in world

History of internet

Internet को शुरु करने का शेष Leonard Kleinrock को दिया जाता है जब उन होने 1961 में information flow in large communication nets paper को publish किया 1968 में Stand for research institute stand for research institute में कुछ लोगों ने online meeting करने का सोचा 3 July 1969 में California में meeting arrange की जिसमें लोगों को internet के बारे में बताया internet के जरिए जो पहला message भेजा गया था वो था lo असल में message send करते समय system crash होने के कारण login की जगह पर lo ही send हुआ। Ip Address और internet protocol का development Robert-E-Kahn और Vint Cerf ने 1970 में किया जिसका use आज बहुत ही ज्यादा किया जाता है।

 1972 में Robert ने कई computers को एक साथ connect करके लोगों को चकित कर दिया था। उसके बाद उन्होंने Ip protocol पर काफी काम किया Robert-E-Kahn को उस वक्त के सबसे बडे million dollar computer research and development का director भी बनाया Vint Cerf वह USA defence research agency के manager थे 1980 में British computer scientist Tim Berners ने world wide web invent किया जो आज के समय हर website के आगे पाया जाता है पहला search engine का नाम Archie search engine था

Internet का उपयोग

आज कल हर जगह internet का इस्तेमाल हो रहा है बिना internet के काम करना मुश्किल है internet हमारी रोजमरा के कामों में बहुत उपयोगी साबित हुआ है internet के दारा हम कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है internet का उपयोग कई प्रकार से होता है यह communication, education, ticket booking, social media, shopping और ऐसे कई क्षेत्र है जिसमें internet का इस्तेमाल होता है यहाँ तक की Shaddi  करवाने के लिए भी internet का इस्तेमाल किया जाता है

Communication→ Communication का हिन्दी में Meaning  संचार होता है जिसका मतलब अपनी बातचीत को दूसरे तक पहुँचाना। पहले समय में लोग बातचीत करने के लिए चिट्ठियों का इस्तेमाल करते थे जिसका reply का उन्हें बहुत इंतजार करना पडता था लेकिन आज के समय में internet दारा यह बहुत आसान हो गया है लोग किसी भी वयकित से कितनी ही दूरी से बात कर सकते है video calling के जरिए लोगों को देख सकते है।

Education→ internet ने education को भी बहुत सुधार किया है internet के कारण online study शुरु की गई जिसके वजह से पढाई में नुकसान नहीं होता वह घर पर भी आसानी से पढाई कर सकते है और internet के दारा वयकित किसी भी news  व किसी भी चीज की जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेता है जिससे उनका मानसिक विकास होता है जिससे वह अपनी सफलता की तरफ अग्रसर होते है।

Ticket booking→ internet के दारा railway, Airplane आदि की booking घर बैठे ही हो जाती है

Social media→ internet की दुनिया में social media को बहुत बढाया दिया है Tik Tok, like Instagram, Facebook जैसे कई ऐसे app है जिसने social media की अपनी ही दुनिया बना दी है जिसमें लोग एक दूसरे को जानते है उनसे बाते करते है social media internet की दुनिया में एक अलग platform बन गया है social media के दारा ही लोगों को अपना हुनर दुनिया को दिखाने में मदद मिलते है

Shopping internet ने shopping की दुनिया में बहुत सहयोग दिया है internet के दारा लोग घर बैठे shopping कर सकते है Flipkart, Amazon जैसी website ने इसमें बहुत सहयोग है।

Types of Website

Three types of website

Surface web 

Deep web 

Dark web

Comments