what is I.T (Information technology) | how its works |
Technology→ आज हमारे जीवन में
technology एक Important part निभा रही है। इसमें
मानव जीवन के कई समस्याओं को न केवल सुलझाया बल्कि उन्हें आसान भी बनाया है इसने
मानव जीवन के समय को भी बचाया है आज प्रत्येक काम के लिए विभिन्न technology का आविष्कार हुआ है। प्रत्येक Technology के बारे में जानने के लिए इनकी अलग-अलग पढाई होती है जो I.T का भाग होता है हम जितने भी काम Computer पर करते है जैसे Ms office चलाना Software
development या Management करना Network database इत्यादि सब I.T यानी information technology के ही parts है।
1. About I.T (information technology)→I.T का full form
information technology होता है इसे हिन्दी में सुचना प्रयोगिकी भी कहते है यह एक
ऐसा क्षेत्र है जिसमें Computer, Computer
Network, Television, computer hardware, Electric उपकरण और E-commerce शामिल है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर व्यावसायिक, व्यक्तिगत
या फिर मनोरंजन के लिए किया जाता है। I.T
का दुसरा नाम I.C.T भी है जिसका Full form information of communication technology है, I.T का कोई विशेष प्रकार नहीं होता है, बल्कि यह तो
लगभग सभी प्रकार के नयी Computer तकनीक का भाग
है IT मुख्य रुप से सुचना से संबंधित
है। Server database , website आदि I.T से जुडी सुचना के भंडार पुन प्राप्ति, हेरफेर, और पुन प्रसारण से जुडी तकनीक है।
BASIC TYPES OF I. T→
·
Computer and
network system
·
Internet
·
Computing
·
Satellite
·
Television
·
Microwaves
·
Radio
I.T का उपयोग→
Business(व्यापार)→I. T का उपयोग व्यापार को बढाने
के लिए किया गया है। I.T के मदद से कम
समय में लाखों ग्राहकों तक पहुँचा जा सकता है, I.T की मदद से किसी दूर कर्मचारी से भी काम कराया जा सकता है। इसकी सहायता से
करोडो ग्राहकों की समस्या व शिकायतों को हल कर सकते है। I.T ने व्यापार की कई प्रक्रियाओं को आसान बनाया है।
Online MARKETING→ I.T के कारण Online
marketing का निर्माण हुआ। जिसमें लाखों ग्राहक market से जुड सकते है इससे ग्राहक विभिन्न प्रकार का सामान घर बैठे ही मँगवा सकते
है। online marketing में कुछ market नाम है Amazon, Snapdeal, flip kart, Alibaba इत्यादि।
Transferring→ I.T ने व्यापार जगत
में लेन देन को भी आसान बना दिया है आज विभिन्न प्रकार के digital payment app व bank है जिनके जरिए कही से भी लेन देन किया जा सकता है। कही से
भी पैसे निकाल व भेज सकते है।
Advertisement→ I.T के सहायता से company अपने products का Advertise आसानी से कर
सकती है जिससे company कम समय में भी लाखों
लोगों तक अपने products के बारे में
बता सकती है।
Solution of the customer problems→ (ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाना) →I. T के कारण लाखों ग्राहकों
की समस्याओं को सुलझाना सरल हो गया है। Customer care के दारा customer
अपनी समस्या phone पर बात करके सुलझा
सकते है।
- I.T की वजह से ही व्यापार की दुनिया में कई प्रकार के रोजगार प्राप्त हो पाए है।
शिक्षा→I.T ने शिक्षा नीति को भी सरल
बनाया है। जो विधाथियो में पढाई उत्साह को बढाया है। I.T की मदद से Online
पढाई से कई students को पढाया जा
सकता है। E-book के सहायता से Student का पढाई में लगाव बढा। online library व ऐसे कई तरीके है जिससे कई प्रकार के book को
mobile में ही download करके पढा जा सकता है कुछ app जैसे Byju’s, Unacademic,
khan Academy , Vedantu apps है जिनके जरिये Students आसानी से पढाई कर सकता है।
मनोरंजन→ I.T ने मनोरंजन की दुनिया का भी विस्तार
किया है। आज अपने Mobile से ही मनोरंजन
के कई साधन देख व सुन सकते है, I.T ने कई Games का आविष्कार किया है जिससे मनोरंजन के साधन बढे
है।
सामान्य ज्ञान→ I.T के कारण आज कुछ भी Internet पर आसानी से मिल जाती है, आपको किसी भी चीज की information चाहिए तो वह आप आसानी से internet दारा प्राप्त कर सकते है।
प्राक्रतिक जानकारी→I.T से हमे प्राक्रतिक जानकारी भी मिल जाती है, जैसे मौसम की जानकारी, पर्यावरण से जुडी जानकारियाँ, हमे प्राक्रतिक के कई अपदाओ की जानकारी मिलती है जिससे हम इन आपदाओं से सावधान हो सकते है Internet के दारा यह आपदाओं जैसे बाढ, भूकंप, सुनामी जैसे आपदाओं से पहले ही सावधान हो सकते है।
I.T के Course→ I.T एक Technology का बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसलिए इनके अलग-अलग भाग है जिनके अपने अलग-अलग course है कुछ course की जानकारियाँ इस प्रकार है
Web designing→इस कोस में website
बनाने व manage करने के बारे
में बताया जाता है, इस कोस में C
language के साथ-साथ Photoshop, designing पर भी काम करना
सिखाया जाता है।
Mobile application development→ जो हम apps use करते है, वह एक particular coding दवारा बनाए जाते है, यह coding हमे java, python, जैसे language में सिखाया
जाता है। यह हमे I.T दवारा सिखाया जाता है।
Cloud computing → यह एक First imaginary business है जो cloud computing Accessors, virtual storage और backup issue से जुडा होता है। Google, Microsoft, H.P, Amazon ये सभी cloud basic service है।
Artificial intelligencey (AT)→यह
computer science का ही एक part है जिसमें कई मशीनें मनुष्य की तरह काम करती है इसमें Robot व Robot
जैसी machine बनाई जाती है इस course को करने के लिए बहुत knowledge की आवश्यकता
होनी चाहिए। तभी इस course को किया जा
सकता है।
Nano technology→ इस क्षेत्र में बहुत छोटे कण यानी Atoms की Study होती है इसमें कई प्रकार के
device बनाए जाते है जैसे processor, semiconductor इत्यादि बनाए जाते है।
Cyber Security→ I.T के कारण कई Cyber crime बढ गये है जिससे Hacker कई important data की चोरी कर
सकते है जिससे bank, office इत्यादि
जानकारी को चुराने का डर लगा रहता है, इसलिए Cyber security को बनाया गया है जो हमें hacker से protect करते है।
- इन कोरस के अलावा और भी कोरस है जैसे programming language, java, html, python आदि language सिख सकते है
- I.T में हम Computer network, Computer Architecture, Computer Graphics आदि Computer से जुडी चीजे सीखते है।
- इन Operating system जैसे Linux, Windows, iOS, जैसी कई operating system की पढाई की जाती है।
- I.T में Microprocessor का भी विकास किया जाता है, Intel, Snapdragon, Hello media tek, Apple जैसे कई Processor को develop करने व Manage करना सिखाया जाता है, इन microprocessor को ARM company दारा Certificate दिया जाता है।
I.T कोरस के प्रकार
व योग्यता→ I. T के bachelor degrees के लिए 12th pass होना जरूरी है इसके साथ NON-Medical
तकनीक का ज्ञान होना जरूरी है, तभी आप I. T degrees प्राप्त कर सकते है। B. TECH, B.SC, BE, BCA आदि I.T के क्षेत्र में
आते है।
Master degrees (Post Graduation) → इस course के लिए Bachelor degree (under graduation) में pass out होना जरूरी है तभी आप I. T क्षेत्र में Master
degree प्राप्त कर सकते है। यह Bachelor
degree 3 या 4 साल की होनी चाहिए। Master
degree में M. TECH, MSC, MCA इत्यादि Course आते है।
- इस course के अतिरिक्त I.T के क्षेत्र में diploma व certificate course भी शामिल होते है।
- Diploma course के लिए 10th pass होना आवश्यक है। इसके साथ कुछ Certificate course भी किये जा सकते है।
IMPORTANCE OF I.T (I.T का महत्व) → I.T के आविष्कार ने मानव जगत को आश्चर्य से भर दिया है, आज I.T के द्वारा बने उपकरण के बिना मानव जीवन बहुत कठिन हो सकता
है, I.T दिन प्रतिदिन अपने आविष्कार
से अपना महत्व बढाते जा रहा है। कई कार्य I.T की सहायता से अब जल्दी व आसानी से किया जा सकता है। I.T ने कई रोजगार पैदा किया है, शिक्षा नीति को सरल बनाया है।
आज मानव Message’s call, video call,
webinar, social media इत्यादि एक दूसरे से जुडे हुए है।
Comments
Post a Comment