what is internet | how its works |

 

              Internet क्या है और यह कैसे चलता है

Surface web Surface web वो web होता है जिसका इस्तेमाल हम आमतौर पर करते है जिसे हम google पर search कर के आसानी से देख सकते है कोई भी website चलाने करने के लिए google पर जा कर search करते है और फिर जितने भी link आते है वो सब surface web है जो normally हम इस्तेमाल करते है वो website जो आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Deep web Deep web वो website होती है जिसमें कुछ page index किए हुए होते है जो lock होती है और उसे तभी देखा जा सकता है जब website बनाने वाला user चाहे, एसी website को सभी लोग नहीं पड सकते कुछ particular people ही इसे पढ सकते है ऐसे websites पर security लगी होती है जिससे सभी लोग नहीं पढ पाते security के तौर पर वह email id password लगा देते है ताकि अगर कोई व्यक्ति उस page को पढ़ना चाहता है तो उसे email id password डालना पडेगा deep web से जुडी खबरों को secure रखा जाता है क्योंकि यह एसी खबरें होती है जो दुश्मन देश के हाथ लग जाए तो हमारे लिए विनाशकारी हो सकता है deep web को legal activities के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें subscription based data, password protect data सरकारी दस्तावेज, देश से जुडी जानकारी, banks की financial details और private company से जुडी जानकारी शामिल है deep web  में मोजुद data को secure  रखा जाता है और बिना permission के इसे देखा नहीं जा सकता।

Dark web Internet की सबसे काली दुनिया को dark web कहा जाता है इसमें illegal works होते है जिसे देखना भी माना है dark web में गैरकानूनी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें drugs, weapons  का लेन देन होता है यहाँ पर जानवरों की बिक्री व खरीदारी होती है जिनका शिकार करना मना है और यह सब एक नए extension name से होता है जिसे onion.com कहते है। जिस तरह surface web, deep web में website के पीछे .com लगा होता है उसी तरह dark web की website के पीछे .onion लगा होता है dark web को चलाने के लिए एक अलग browser का इस्तेमाल किया जाता है जिसे tor browser कहते है। onion website को केवल tor browser में ही इस्तेमाल की जा सकती है यह onion website tor browser के लिए बनाई private website है tor browser के server भी private होते है। और उसके users भी। dark web में इंसानों के parts को भी खरीदा व बेचा जाता है dark web से किसी भी व्यक्ति की location access नहीं की जा सकती dark web से होने वाला काम लुप्त होता है।


Comments