what is 5g network ? | harmfull effect |
5G NETWORK
LAUNCH IN INDIA
Network की दुनिया में
5g network आने वाला है इससे पहले 1g, 2g 3g,4g आ चुके है, 5g network एक new
generation का network है, जो virtually हर चीज connect करने में मदद करेगा। 5g network
wireless network के जरिये higher
multi-Gbps data speed, ultra-low latency बहुत ज्यादा network, अच्छा experience users को प्रदान करेगा। 5G Network पुरी तरह से Radio spectrum पर based होगी और कोई भी
device को connect किया जा सकता है, 4g network की अब तक की maximum speed 46mbps की मानी जाती है, लेकिन 5g network इससे 10 या 20 गुना ज्यादा
speed देगा। 5g की मदद से medically
भी बहुत मदद मिलेगी, 5g network के आने से films secondo में download हो जाएगी। 3GPP 5g design के
सभी पहलुओं में कई आवश्यक आविष्कार कर रहा है। air interface(common boundary) से सतह की परत तक अनय 3Gpp 5g सदस्य बुनियादी ढांचे के seller और device
निर्माताओं से लेकर mobile network
operator तक अच्छी सेवा प्रदान करेगा।
History of 5g network→5G network को शुरु करने का शय किसी एक company को नहीं दिया जा सकता इसमें कई company का हाथ है। April 2008 में NASA के partner Geoff brown ने
5 generation network लाने की अपील
की। 2008 में south Korean I.T R&D
program 5g communication system का गठन किया जो
beam division multiple access और relay पर based
था।
August 2012 में New York university में स्थित NYU Wireless एक multi-disciplinary academic research centre 5G wireless communication के लिए स्थापित किया गया। जून 2019 में, Glob telecom द्वारा ग्राहकों के लिए 5G Data plan launch करने के बाद फिलीपींस दक्षिण पूर्व एशिया का पहला देश बन गया, जिसने 5G नेटवर्क शुरू किया। 5G की पेशकश करने की योजना से पहले 2020 Austria और Belarus के बीच एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए थे, A1 की भागीदारी के साथ, मांग की, की ब्रॉडबैंड और Digital technology के विकास को बढ़ावा दें। 23 जनवरी, 2020 को सेवा प्रदाता MTS Belarus ने 5G NSA नेटवर्क के Huawei और सिस्को उपकरण के साथ परीक्षण क्षेत्र launch किए। जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे , 22 मई 2020 को ZTE के साथ साझेदारी की। Belarus में पहला 5G SA नेटवर्क, परीक्षण मोड में, Minsk में 25 मई को लॉन्च किया , इसने 5G burst transmission के लिए VoNR (Voice over new radio) technology के माध्यम से CIS में पहला call बनाया।
22 मई, 2020 को, MTS Belarus ने 5G launch किया। 6 नवंबर, 2013 को Huawei ने आधुनिक LTE networks की तुलना में 100 गुना तेज गति में सक्षम अगली पीढ़ी के 5G नेटवर्क के लिए RD में $600 मिलियन का एक मिलियन निवेश करने की योजना की घोषणा की। 3 अप्रैल, 2019 को दक्षिण कोरिया 5G को अपनाने वाला पहला देश बन गया।
Who Invented 5G→जैसा की मैंने आपको बताया की 5g network को launch
करने का शय हम एक compony को नहीं दे
सकते हमारे life में 5G network लाने के लिए कई compony ने contribution किया है Quall comm(यह एक company है यह America san Diego
California में है यह compony wireless
technology बनाती है) ने भी 5g network को लाने में बहुत सहायता की।
- जानिए internet कया होता है और यह कैसे काम करता है।
- जानिए apple मे कौन सा operationg system चलता है।
- how to work 5G network
How 5g network different from 4g network→ 5G network के जरिये हमें 4G से 10 गुना ज्यादा Speed मिलेगी।
·
4G में छोटे से Area में ज्यादा लोग
Data connect करते है तो Data की Speed Slow हो जाती है लेकिन
5G
में यह problem
नहीं होगी साथ ही 5G ज्यादा capacity के साथ आ सकते है अगर छोटे से Area में ज्यादा लोग operate करें तो भी data की speed में कमी नहीं आएगी।
·
Latency→ latency को जानने से पहले इसके मतलब
को जान लेते है latency का मतलब यदि हम
किसी दूसरे व्यक्ति को massage बेजते है तो उस
massage
को पहुँचने में कितना समय लगेगा, मतलब एक device को किसी दूसरे device में connect होने में कितना समय लगेगा इसे latency
कहते है। 4G की latency कुछ 50 milli-sec है, मतलब अगर किसी 4G Device को connect किया जाए तो उसे connect होने में ज्यादातर 50 Milli-Sec का समय लगता है
वही पर 5G के Case में Latency की Timing 1 Milli- sec हो जाएगी, 4G में buffering भी देखी जा सकती है लेकिन 5G network में Buffering कभी भी नजर नहीं आएगी 4G की तुलना में 5G
में Gaming का best experience मिलेगा।
How 5g network is harmful (really and not really)→
जितना 5G popular हो रहा है, उतना ही खतरा भी बढ रहा है लेकिन क्या सच में 5G radiation हमारे Environment पर असर डाल रहा है, या नहीं चलो जानते है। हर network का एक frequency band होता है 4G में micro band इस्तेमाल किया जाता है और 5G में milli meter band इस्तेमाल किया जाता है milli meter waves एक high frequency की Waves होती है जिसका Radiation बहुत ज्यादा होता है, 41 countries के बहुत सारे scientists ने यह कहा है कि इसका human body पर कुछ ज्यादा असर नहीं होगा यह बहुत Safe है और बहुत कम Scientists ने 5G पर बहुत ही कम Review दिया है और यह भी कहा है, कि इसको launch करने से पहले इस पर proper experiments करना जरूरी है।
Can 5g network kill→ जब भी कही
किसी network tower के पास कुछ
पक्षी मरे हुए होते है तो यह कहते है कि यह network radiation की वजह से होता है मगर ऐसा नहीं है पक्षी के मरने की वजह
किसी चीज के टकराने से हो सकता है और Tower
पर लगी light की तेज रोशनी
की वजह से भी हो सकता है।
- Corona virus→अब यह अफवाह फैल रही है कि 5G network की वजह से corona virus फैल रहा है लेकिन यह अफवाह झूठी है Radiation की वजह से कभी भी किसी भी तरह का virus नहीं फैलता। यह बात हमें 6,7 class में पढा दी जाती है
- 5G radiation से human body पर भी कोई Effect नहीं पडता यह भी सिर्फ एक अफवाह ही है।
- यदि हमें 5G radiation से कोई नुकसान होता है तो scientists इसको launch करने से पहले इसकी पुरी जाँच कर लेंगे ताकि हमारे Environment या हम पर कोई इसका असर न हो, Scientist ऐसा कोई भी ऐसी चीज जिससे हमारे Environment को नुकसान हो ऐसा launch नहीं करेगे।
Comments
Post a Comment