what is stock market in hindi | Shares कैसे खरीदे |



 Stock market एक ऐसा place है जहाँ पर आप अपने पैसे invest कर सकते है, Stock Market बढती दुनिया के साथ लगातार चलते जा रहे है और इस का उपयोग भी आज कल बहुत हो रहा है। अगर आप भी stock market में expert बनना चाहते है, तो आप को stock market के बारे में पुरी जानकारी होना बहुत जरुरी है।

Stock market क्या है। Stock market और share market एक दुसरे के लिए ही बने है share market में किसी भी company के share खरीद के आप अपनी income को invest कर सकते है। और समय के साथ-साथ बढा भी सकते है। share market जिसमे share का मतलब होता है किसी company में हिससा होना आपके आप company का जितना भी share होगा आप उतने हिससे के मालिक बन जाते है और इस तरीके से आप किसी भी company में share holder भी बन जाते है।  stock market में share brokers होते है, जो stock exchange के member होते है और stock exchange में trading करने का अधिकार उनके पास ही होता है। customer सीधे जाकर share खरीद या बेच नहीं सकते है। बलकि brokers के मदद से ही ये काम पुरा किया जाता है। stock market कहा खरीदे और बेचे जाते है। India में stock exchange का काम दो जगह पर manly किया जाता है। BSE(Bombay stock exchange) NSE(National stock exchange). इस वकत भारत में 2 stock exchange है। India में जितने भी stock खरीदे व बेचे जाते है वो सारे exchange इन दोनो exchange पर आधारित होते है। अगर आप किसी company के share खरीदते है जो आप उतने हिससे के मालिक बन जाते है आप share के रुप में अपनी income को save कर के रख सकते है।

Shares कैसे खरीदे

·         Shares खरीदने के लिए आपके पास pan card होना चाहिए, Shares खरीदने के process में financial transaction के लिए आपके pan card की जरुरत होती है।

2         Shares खरीदने के लिए आप Brokers से मिलिए कयोकि आप बिना brokers के shares नहीं खरीद सकते। brokers कोई वयकति या company, agency भी हो सकती है। हर brokers की योजना के अनुसार अलग-अलग fees होती है।

3         Shares खरीदने के लिए आप अपने demat account, trading account बनवाना जरुरी है। demat account के जरीए आपका shares digital form में रख सकते है। India में demat account दो तरह की companys देती है। NSDL (NATIONAL SECURITY DEPOSITORY LIMITED) CDSL (CENTRAL DEPOSITORY SERVICE LIMITED) आपको अपने ACCOUNT बनवाने के लिए आपको बस अपने BROKERS से मिलना है।

4         अगर आपके पास सारे document  है तो अब share कौन सा और किस तरह खरीदना है यह भी important है। आप दो तरह से share खरीद सकते है market रेट पर और limited रेट पर, market रेट का मतलब है कि जिस रेट पर share market पर share चल रहा है। उसी रेट पर share खरीद लेना बलकि limited रेट का मतलब होता है आप अपने brokers को एक limit बता सकते है जिससे जयादा होने पर आपका brokers आपके लिए share ना खरीदे।

5         Dividends मिलना Dividends मतलब share का वो हिससा जो share holders को share खरीदते वकत मिलता है। मतलब कपनी का वो हिससा जो share खरीदते वकत मिलता है। उसे dividends कहा जाता है। dividends cash और stock के रुप में होता है cash के रुप में dividends सीधा आपके bank account में चला जाता है।

6         Share कैसे बेचे Share बेचते वकत जो share आप बेच रहे है वो आपके dement account में होना जरुरी है। जैसे आप share brokers की मदद से बेचेगे वो आपका share आपके dement account से हट जाएगे और तीन दिन में बेचे हुए share का amount आपके bank account में आ जाएगे इस amount से brokers का हिससा कटकर आपके पास आएगा और जितने दिन में यह आएगा यह आपके share पर निभर करता है।



Share खरीदते वकत कुछ बातो का खयाल रखना जरुरी है

·         Share खरीदते वकत आप जिस company के share खरीद रहे है उस कपनी की information होना बहुत जरुरी है, वह company कितना grow कर रही है। कितना loss हो रहा है, मुसीबत के वकत कितना पैसे बचा रही है।

·         कपनी की balance sheet चैक करना जरुरी है।

·         कपनी कितना profit में है यह देखने के बाद ही आप share खरीदे

·         आप stock market में अपनी इचछाअनुसार पैसे invest कर सकते है।

Online share खरीदे आप online share भी खरीदे सकते है, आप online dement account बना सकते है। brokers चुन सकते है। share खरीद सकते है। share खरीद रहे है उसकी online information जरुर ले ताकि आपके पैसे waste ना हो।

Comments

Unknown said…
👌👌👍👍👍👍👍💔💕💖💃👍👍👍👏👏👏👏